Door to Door Fake Seller Scam Alart


  : आवश्यक सूचना :

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है  । प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के कई प्रदेशों में जिले तहसील स्तर पर एवं अन्य जगहों पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पार्लर , कॉस्मेटिक स्टोर आदि पर  पोफी प्लांट लाइट क्रीम ( Pofie Plant Lite Cream ) को कई सारी लुभावनी स्कीम / बोर्ड बैनर ब्रांडिंग / सेमिनार / गिफ्ट आइटम का लालच देकर 3 बॉक्स या उससे ज्यादा क्रीम बेचने का कार्य किया जा रहा है । उपरोक्त सेलर अपने आपको पोफ़ी कंपनी का व्यक्ति बताते है और फर्जी बिल देते है  जिसपे बहुत भिन्न भिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक कंपनी का पता होता है । ये सेलर प्रोडक्ट बेचने के बाद बताई गई स्कीम देने का वादा करके चले जाते है और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते है । जानकारी यह भी है की वो अपने बिल पर अपनी website का पता www.pofie.in और इंटरनेट से ऑनलाइन सेलर फार्माविज़ हेल्थकेयर की सभी जानकारियां मोबाइल न० 9450280533 ( डॉ सौरभ कुशवाहा)  का प्रयोग भी कर रहे है जो की पूर्णातयः गलत है । आप सभी को सूचित किया जाता है आप ऐसे  किसी भी सेलर से झूठी स्कीम के लालच में आकर प्रोडक्ट न खरीदे । यदि आप ऐसा करते है तो फार्माविज हेल्थकेयर 9450280533 (डॉ सौरभ कुशवाहा) आपके किसी भी सवाल का जवाब देने के बाध्य नहीं है । 

हम आपको सूचित करना चाहते है । Pharmwizz Healthcare द्वारा Pofie Plant Lite Cream पर 50% तक डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध है इसके अलावा अन्य कोई  लुभावनी स्कीम / बोर्ड बैनर ब्रांडिंग / सेमिनार / गिफ्ट आइटम देने का प्रावधान नही है । फार्माविज हेल्थकेयर 9450280533 (डॉ सौरभ कुशवाहा) एकमात्र ऑनलाइन सेलर है जो यह प्रोडक्ट सिर्फ ऑनलाइन बेचते है । ना ही इस क्रीम के मैन्युफैक्चर और न ही फार्माविज हेल्थकेयर ने  इस प्रोडक्ट को Door to Door बेचने का प्रावधान रखा है न ही किसी को ऐसा करने की मान्यता दी है । 

ऐसी किसी भी खरीद से पहले ग्राहक अपने विवेक से काम ले । सतर्क रहे सुरक्षित रहे ।

धन्यवाद 


असली और ऑथेंटिक प्लांट लाइट क्रीम घर बैठे  मंगवाने के लिए 9450280533 पर फोन  करे। 


फर्जी तरीके से स्कीम बताकर दिए जा रहे बिल इस प्रकार के होते है ।




डोर टू डोर सेलर डॉक्टर सौरभ कुशवाहा की डिटेल्स यूट्यूब से निकाल कर नीचे दिए गए कार्ड के रूप में वितरित करते है जो की पूर्णतया : उनकी मर्ज़ी के बिना और बिना बताये किया जा रहा है। 




एक बार पुनः सूचित किया जाता है की उपरोक्त वेबसाइट www.pofie.in  का संचालन PHARMAWIZZ HEALTHCARE द्वारा  Pofie Plant Lite Cream के बारे में जागरूकता जानकारी और ऑनलाइन उपलब्धता हेतु है।  यह वेबसाइट Pofie Plant Lite Cream के निर्माता M/s Kanika Impetus द्वारा  संचालित नहीं की जा रही है।  यदि आप किसी भी तरीके से  PHARMAWIZZ HEALTHCARE के अलावा डोर टो डोर सेलर यह स्वयं  निर्माता कंपनी से यह प्रोडक्ट खरीदते है तो बताई गयी स्कीम की जिम्मेदारी ग्राहक और ग्राहक ने जिससे यह प्रोडक्ट ख़रीदा है या बिलकर्ता की होगी।  इसकी किसी भी प्रकार से कोई जिम्मेदारी PHARMAWIZZ HEALTCARE नहीं लेगा। PHARMAWIZZ HEALTHCARE सिर्फ अपने द्वारा बेची गई दवाओं की जिम्मेदार है जो उनके द्वारा बिल की गई हो । ऑफलाइन डोर टू डोर सेलर या ऐसी किसी भी खरीद से पहले ग्राहक अपने विवेक से काम ले । सतर्क रहे सुरक्षित रहे ।

धन्यवाद ।